

प्रचारक – पूर्णकालिक वर्ग ( हावड़ा ) में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के साथ मा. अद्वैत चरण दत्त जी ( अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख ) एवं हावड़ा विभाग प्रचारक श्री तरुण बेड़ा जी

प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि जीवन भर स्वस्थ एवं सक्षम रहें। कोई भी सरकार या सामाजिक संगठन अलग-अलग या मिलकर भी सभी को स्वस्थ नहीं कर सकते। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा।