1 अप्रैल 2022 शुक्रवार को सुबह 10:30 से 11:30 तक
के.आर.दोषी कॉलेज में स्कूल हेल्थ आयाम आरोग्य भारती भावनगर विभाग द्वारा स्वास्थ्य प्रबोधन का आयोजन हुआ.
जिसमें जीवन शैली आधारित रोगो से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई .इस प्रोग्राम में आरोग्य भारती भावनगर विभाग की ओर से
वैद्य तुषार त्रिवेदी और विजय भाई घोरी उपस्थित रहे .
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती चेतना बगड़िया ने सहयोग किया और योगाचार्य नितिन भाई कुकड़िया इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहे.
इसमें कॉलेज के करीब 80 बच्चे उपस्थित रहे.