संवत २०७९ नव वर्ष की चैत्र प्रतिपदा के शुभ अवसर पर देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति मा० रामनाथ कोविंद जी से आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव मा० डॉ० अशोक कुमार वार्ष्णेय जी ने शिष्टाचार भेंट की तथा आरोग्य भारती के द्वारा देश भर में चल रहे संगठनात्मक एवं सेवा कार्य की जानकारी दी। इस अवसर पर आरोग्य भारती की मासिक पत्रिका “आरोग्य सम्पदा “ की प्रति महामहिम राष्ट्रपति जी को भेंट की ।