आरोग्य भारती अवध प्रांत एवं एंक्राइट आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में इंडोर बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन

आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2079 तदनुसार, दिनांक 02/04/2022 दिन शनिवार,को आरोग्य भारती अवध प्रांत एवं एंक्राइट आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में,, इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम चौक लखनऊ में विभिन्न प्रतिभागियों के माध्य भारतीय नव वर्ष से समंधित प्रबोधन एवं बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,,कार्यक्रम का आरम्भ भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा भगवान धन्वंतरि स्तवन से हुआ,,
श्रीमान मनोज जी भाई साहब ( सह प्रान्त प्रचारक, अवध प्रान्त ) जी ने प्रतिभागियो एवं अन्य सभी उपस्थित प्रबुद्ध लोगों को भारतीय नव वर्ष के इतिहास, महत्व एवं आज के समय में प्रासंगिकता के विषय को बहुत सरलता से समझाया,,आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं होम्योपैथी बोर्ड उतर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह जी ने आरोग्य भारती के संदर्भ में ज्ञान वर्धन किया तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ,,, एंक्राइट ग्रुप के चैयरमैन डॉ कीर्ति कुमार जी ने भारतीय नव वर्ष के महत्व एवं युवाओं में फील्ड खेल प्रतियोगिता के महत्व को समझाया तथा शुभकामनाएं दी,, डॉ एस एन शंखवार (लखनऊ महानगर अध्यक्ष एवं केजीएमयू के सी एम एस) जी ने भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाए दी तथा आरोग्य भारती अवध प्रांत, निरंतर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है भविष्य में इनके स्तर को ओर व्यापक करेंगे ऐसा विषय रखा एवं अन्य जानकारी दी,,
कार्यक्रम का औपचारिक प्रारम्भ डॉ बी एन सिंह जी, श्रीमान मनोज जी, डॉ कीर्ति जी एवम डॉ एस एन शंखवार जी ने बैडमिंटन खेल में स्वयं सहभागिता कर की !
कार्यक्रम में श्री सुनील रोहतगी जी, श्रीमान ईशान जी डॉ रीतिका जी, श्री करन जी, अयांश जी, अरोग्य भारती महानगर लखनऊ के सचिव श्री स्वदेश जी, लखनऊ दक्षिण के अध्यक्ष डॉ अरविन्द जी, लखनऊ पूर्व के अध्यक्ष डॉ संजय सिन्हा जी, लखनऊ महानगर सह सचिव डॉ प्रवीण जी, लखनऊ पश्चिम के सह सचिव डॉ अजीत जी , डॉ श्रीयश जी, डॉ अरुण जी, डॉ अनिल जी ,, डॉ धर्मेन्द्र जी, डॉ एस पी सिंह जी, डॉ शैलजा जी, डॉ विभा जी, डॉ स्वप्निल जी , डॉ अतुल जी, डॉ मुरली जी, डॉ गौरव जी, डॉ अविनाश जी, अन्य गणमान्य अतिथि, विभिन्न संस्थानों के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं लगभग 168 प्रतिभागी, सहभागियों ने पूर्ण मनोयोग से भाग लिया ,,,
आप सभी बन्धु एवम भगिनी को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं सादर प्रणाम 🙏
डॉ इंद्रेश कुमार सिंह
सचिव आरोग्य भारती (अवध प्रांत)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *