*आरोग्य भारती काशी प्रांत सूचना पटल* 📰🩺
*मिर्जापुर*
दिनांक 11 अप्रैल 2022 को स्थानीय राज श्री स्मृति भवन में 267 वां डॉ हैनिमैन जयंती एवं विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अलका दुआ के द्वारा डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे एल विश्वकर्मा ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं सबका परिचय दिया । महासचिव सुनील कुमार ने एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष विशेषर नाथ जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया । आरोग्य भारती के उपाध्यक्ष डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए वर्तमान में होम्योपैथी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा चिंतन दूषित हो जाने से भी कई बीमारियां उत्पन्न होती है ।होम्योपैथी सिर्फ छोटी बीमारियां ही नहीं बल्कि गंभीर बीमारियां एवं जेनेटिक डिसऑर्डर्स पर में भी लाभदायक है पुराना काल में भी आयुर्वेद एवं योग के साथ होम्योपैथी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । समारोह अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी ने भारतीय आध्यात्मिक चिंतन एवं होम्योपैथी के सिद्धांतों में समानता की व्याख्या की साथ ही भागवत के विभिन्न श्लोकों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। डॉ सर्वेश मिश्रा ने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयां भी नैनो पार्टिकल्स की तरह ही होती हैं ।उन्होंने सोरा, साइकोसिस और सिफलिस के महत्व को समझाया। वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडे, डॉक्टर मनीष एवं डॉक्टर वैशाली ने भी अपने महत्वपूर्ण उद्गार व्यक्त किए ।विशिष्ट अतिथि डॉ अलका दुआ ने होम्योपैथी को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। अंत में मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने बताया कि होम्योपैथी विश्व में दूसरी सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली पैथी है ।चिकित्सक समाज का सजग प्रहरी होता है । उन्होंने भविष्य में मिर्जापुर में होम्योपैथी के संबंध में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर आरोग्य भारती से डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ टी एन दिवेदी, डॉ विवेक सिंह, डॉ कविता मिश्रा, डॉ अविनाश पांडे, डॉ राहुल वर्मा, डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ अजीत, पवन जी, आशीष मोहन जी आदि उपस्थित रहे l संचालन अध्यक्ष डॉ जे एल विश्वकर्मा के द्वारा संपन्न हुआ l कार्यक्रम में विभिन्न होम्योपैथिक कंपनियों के के द्वारा स्टॉल के माध्यम से प्रोडक्ट सैंपल और पत्रिका भी वितरित किया गया।