आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत के जिला दमोह एवं तेंदूखेड़ा में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम

आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत के जिला दमोह एवं तेंदूखेड़ा में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय श्री भोलानाथ जी के निर्देशन में दिनांक 15 अप्रैल 2022 को प्रांत सह सचिव श्रीमती अनीता मिश्रा, किशोरी विकास प्रमुख डॉक्टर राज कुमारी गुप्ता, प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती हेमलता कुमरे एवं श्रीअंकित मिश्रा जी द्वारा प्रवास संपन्न हुआ। इस दौरान तेंदूखेड़ा के एक विद्यालय में 10 महिलाएं एवं दो पुरुषों सहित कुल उपस्थिति 12 एवं दमोह में श्री कणाद खरे जी के निवास पर 15 महिलाएं एवं 2 पुरुषों सहित कुल उपस्थिति 17 की रही।बैठक का मूल उद्देश्य संगठन में महिला कार्यकर्ताओं के विस्तार को लेकर रहा।
प्रान्त सह सचिव श्रीमति अनिता मिश्रा जी द्वारा आरोग्य भारती का परिचय, स्वस्थ जीवन शैली, आहार-विहार,योग आदि विषयों पर प्रकाश डाला एवं प्रान्त किशोरी विकास प्रमुख डॉक्टर राजकुमारी गुप्ताजीद्वारा किशोरी विकास, प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू उपचार,इम्युनिटी बढ़ाने एवं महिला प्रमुख श्रीमती हेमलता कुमरेजी द्वारा मातृशक्ति विषय पर जानकारियां दी। बैठक के उपरांत तेंदूखेड़ा में श्री एमआर प्रभाकर जी को तेंदूखेड़ा का संयोजक एवं दमोह में श्रीमती स्मृति खरे जी को दमोह जिला संयोजिका* नियुक्त किया गया इस दौरान सतना से *श्रीमती अनीता जैन प्रीति नामदेव एवं स्मृति खरे डॉक्टर रूबी नेमा श्री कणाद खरे सहित अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *