आरोग्य भारती, वनौषधि प्रचार प्रसार आयाम,दिल्ली प्रांत द्वारा वनौषधि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री देवेन्द्र शर्मा जी, भूतपूर्व सलाहकार सीएसआईआर, ने वनौषधि की स्वस्थ& पर्यावरण में उपयोगिता एवम डॉ अनिल अरोरा जी ने,आरोग्य भारती का परिचय तथा वैद्य दीपक जी वनौषधि से स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी तथा पार्क में वनौषधि रोपण की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम: RWA TEAM जागृत एनक्लेव द्वारा, सेंट्रल पार्क, जागृति एनक्लेव, दिल्ली।