ग्राम माती, मोहनलालगंज, लखनऊ
में आरोग्य भारती द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य एवं आरोग्य मित्र की भूमिका पर प्रबोधन कार्यक्रम

सादर प्रणाम के साथ सूचित करना है कि
दिनांक 18/04/2022 दिन सोमवार स्थान-पंचायत भवन, ग्राम माती, मोहनलालगंज, लखनऊ
के प्रांगण में आरोग्य भारती अवध प्रांत, लखनऊ महानगर, लखनऊ के चारो जिलों की कार्यकारणी तथा ग्रामवासियों की संयुक्त उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्राम स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. सदाशिव जी द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य एवं आरोग्य में आरोग्य मित्र की भूमिका विषय पर प्रबोधन कार्यक्रम सायं 5:00 बजे से प्रारम्भ हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरोग्य भारती पूर्वी क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ संग्राम सिंह जी की विशेष उपस्थिति रही ।
प्रबोधन में मुख्य वक्ता आदरणीय डॉ. सदाशिव जी ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य के सभी आयामों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य की उपलब्धि हेतु ग्रामीणों के जागरण का आह्वान किया। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- आरोग्य मित्र प्रशिक्षण, विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन,महिला कार्य,योग एवं सूर्यनमस्कार,चिकित्सक सम्मेलन एवं व्यसनमुक्ति कार्यक्रमों पर विशेष बल तथा नियमित क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन किया।
बैठक का प्रारम्भ भगवान धन्वंतरि जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन,माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण से राष्ट्रीय ग्राम स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. सदाशिव जी, पूर्वी क्षेत्र सहसंयोजक डॉ संग्राम सिंह जी, प्रान्त सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार सिंह जी, एवम अन्य कार्यकारणी सदस्यों ने किया।
भगवान धन्वंतरि स्तवन लखनऊ पश्चिम के सह सचिव डॉ अजीत प्रताप सिंह जी ने करवाया।
अतिथियों का परिचय, प्रांत सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार सिंह जी ने कराया।
कार्यक्रम संचालन एवं विषय वस्तु प्रस्तुतिकरण प्रो. अरुण पाणिग्रही जी ने किया ।
पूर्वी क्षेत्र सह संयोजक डॉ संग्राम सिंह जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरण एवं मार्ग दर्शन किया।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के अन्य कार्यकारणी सदस्य डॉ. अमित शुक्ला जी, डॉ. मनीष कटारे जी, चिकित्सक वैद्य वेद प्रकाश बाजपेई जी, डॉ. विकास बाजपेई जी, अन्य चिकित्सक गण, माती ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री वीरेंद्र अवस्थी जी, श्री देवेंद्र अवस्थी जी आदि की विशेष सहभागिता रही।
डॉ. इंद्रेश कुमार सिंह जी ने उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्त में लखनऊ दक्षिण के सह सचिव डॉ उदित क्षेत्री जी ने शान्ति मंत्र पाठ कराया एवम कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *