दिनांक २३ अप्रैल को आरोग्य भारती द्वारा डेंटल केयर का कैंप लगाया गया।
डॉ विनी सराफ जो की एक प्रसिद्ध दांत चिकित्सक है एवं रीवा जिला महिला अध्यक्षा (सोनी समाज) तथा आरोग्य भारती के कर्मठ कार्यकर्ता द्वारा सुबह ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन विद्यालय नेहरू नगर रीवा में कैंप लगाया । ४ साल से १५ साल तक आयु के सभी बच्चों के दांत से संबंधित समस्या को देखा। सही तरीके से ब्रश करना बताया एवं बच्चों को टूथ पेस्ट प्रदान किए।
डॉ विनी ने बच्चों को सही खान पान की भी जानकारी दी ताकि दांतो को स्वस्थ रखा जा सके।
बच्चों के बाद सभी शिक्षिका के दातों का भी परीक्षण किया एवं आवश्यक दवाइयां एवं निर्देश दिए।
इस कैंप में आरोग्य भारती की प्रांतीय महाविद्यालय व विद्यालय कार्यक्रम प्रमुख डॉ सरोज सोनी एवं विद्यालय की डायरेक्टर एवं आरोग्य भारती के जिला संयोजिका श्रीमति सुषमा मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रही एवं सहयोग प्रदान किया।