राष्ट्रपति जी ने दिया एक-देश एक स्वास्थ्य तंत्र का मंत्र

आज भोपाल में अरोग्य भारती द्वारा अरोग्य मंथन कार्यक्रम में “एक देश – एक स्वास्थ्य तंत्र – वर्तमान समय की आवश्यकता” (One Nation – One Health System – is the need of Hour) विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे | मंच पर महामहिम राष्ट्रपति के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री श्री राम किशोर जी, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित जी, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुनील जोशी जी तथा आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय जी उपस्थित रहे | मुख्यतिथि व आन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आरोग्य के देवता भगवान् धन्वन्तरी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रव्जलन कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | तत्पश्चात्त गणमान्य व्यक्तियों का उपयुक्त अभिनन्दन व स्वागत किया गया | कार्यक्रम के प्रारंभ में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा उनके द्वार अरोग्य भारती का तथा इसके कार्यक्रमों का संक्षिप्त परिचय दिया गया | स्वागत भाषण के पश्चात् सभी गणमान्य व्यक्तियों का उद्भोधन हुआ | कार्यक्रम के अंत में डॉ सुनील जोशी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया | राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *