आरोग्य सम्पदा का सितम्बर अंक – “हृदय सुरक्षा अंक”।
प्रतिमाह प्रकाशित होने वाली (आरोग्य संपदा) ज्ञानवर्धक तथ्यात्मक जानकारी सभी के लिये उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है अतः अपने परिचितों को भी इसका सदस्य बनाएं या सदस्यता द्वारा उन्हें सप्रेम भेंट भी कर सकते हैं।